To get rid of mosquitoes, plant this plant in the garden, it will disappear from mosquitoes
गर्मी में मच्छरों से हर कोई परेशान रहता है कितना भी पंख चला लो कोई असर होता ही नहीं है.
मच्छरदानी लगाकर भी कोआ असर नहीं होता है क्रीम भी लगाने का कोई फायदा नहीं होता है.
मच्छरों को आप एक दम से गायब कर सकते हैं अलग आप अपने घर के गार्डन में एक पौधा लगा ले तो उस पौधें से नहीं आएंगे मच्छर.
घर के गार्डन में आप लेमन बाम (Lemon balm) पौधा लगा सकते हैं इसकी पत्तियों को पूरे शरीर में लगाया जाता है.
इसको एक शांतिदायक जड़ी बूटी माना जाता है.ये आपके तनाव को भी कम करने में मदद करता है.
अपच गैस और सूजन, साथ ही पेट दर्द को भी ठीक करने का काम करता है
ये हर देश में अलग-अलग नामों से जानी जाती है पर भारत में ये लेमन बाम के नाम से जानी जाती है.
लेमन बाम की पत्तियों को शरीर में छिड़कने से बेहद ही मदहोश वाली खूशबू आती है.