गर्मियों में परफेक्ट अचार बनाने के टिप्स एंड ट्रिक्स

Tips and tricks to make the perfect pickle in summer

अचार

अचार भारतीय थाली का एक अहम हिस्सा है। हमारे घरों में एक-आधी वैरायटी नहीं, बल्कि आम से लेकर मूली तक और गाजर से लेकर मिर्ची का अचार तक का अचार मिल जाएगा।

Read More

आम का अचार

हमारे यहां मौसम के हिसाब से भी अचार का लुत्फ उठाया जाता है जैसे- आम का अचार गर्मियों में, मूली का अचार सर्दियों में खाया जाता है।

Read More

टिप्स एंड ट्रिक्स

हम आपके लिए ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से गर्मियों में परफेक्ट अचार बनाने के टिप्स एंड ट्रिक्स लेकर आए हैं।

Read More

साफ-सफाई

अचार कोई भी हो साफ-सफाई बहुत जरूरी है। आम, नींबू और मिर्च को अच्छी तरह से धो लें। धोने के बाद पहले मिर्च, आम या नींबू को सूखने दें और फिर मसाला लगाएं।

Read More

धूप में सूखाएं

अगर जरा भी पानी का असर हुआ तो यह खराब हो जाएगाा। इसलिए बेहतर होगा कि आप जिसका भी अचार डाल रहे हैं पहले खाप को धूप में सूखा लें।

Read More

कंटेनर

अचार को मजेदार बनाने के लिए जरूरी है कि सही डिब्बे या कंटेनर का इस्तेमालकिया जाए। प्लास्टिक की बजाय कांच के कंटेनर का इस्तेमाल करें।

Read More

स्वादिष्ट अचार

स्वादिष्ट अचार तभी बनता है जब इसमें अच्छी तरह धूप लगाई जाती है। हमारे यहां अचार को कई दिनों तक धूप में रखा जाता है।

Read More

राई

अचार में भी आप राई डाल सकती हैं। हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि राई ज्यादा न हो, अन्यथा इससे कड़वापन आ सकता है।

Read More