This plant with flowers gives miraculous results, fills the house with money!
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में कुछ ऐसे शुभ पेड़-पौधों के बारे में बताया गया है, जिनका घर में होना अपार सुख-समृद्धि देता है.
ये पेड़-पौधे घर में सौभाग्य लाते हैं, धन को आकर्षित करते हैं.
पलाश का पेड़ भी धन के मामले में बेहद शुभ माना गया है.
मां लक्ष्मी को पलाश के फूल बेहद प्रिय हैं. लक्ष्मी जी को पूजा में सफेद पलाश के फूल चढ़ाने से खूब धन-दौलत मिलती है.
यदि घर में पलाश का पेड़ या पौधा लगा हो तो घर में धन खिंचकर आता है. ऐसे घर में कभी पैसे की कमी नहीं होती है.
जिस घर में पलाश का पेड़ हो उस घर के सदस्यों की सेहत अच्छी रहती है. बीमारियों से राहत मिलती है.
वहीं तिजोरी में पलाश के फूल के साथ हल्दी की एक गांठ रखने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु दोनों मेहरबान होते हैं.
सफेद पलाश का फूल और एकाक्षी नारियल को सफेद कपड़े में बांधकर धन स्थान पर रखने से व्यक्ति तेजी से अमीर बनता है.