जेब में पैसा नहीं टिकने देती हैं ये 4 आदतें, तंगहाल रहता है आदमी

These 4 habits do not allow money to stay in the pocket, man remains in trouble

आचार्य चाणक्य

आचार्य चाणक्य ने चार ऐसी आदतों के बारे में बताया है, जिनमें एक भी किसी में हो तो वह हमेशा तंगहाल रहता है.

Read More

मैले और गंदे कपड़े

आचार्य चाणक्य के अनुसार, लोगों की मैले और गंदे कपड़े पहनने की आदत ठीक नहीं होती है.

Read More

नहीं टिक पाता धन

आचार्य चाणक्य के अनुसार, इस तरह की आदत वालों के पास कभी भी धन नहीं टिक पाता है.

Read More

दांत साफ

वहीं जिस इंसान को दांत साफ रखने की आदत न हो, उनमें मैल भरा रहता हो, उनके पास भी धन नहीं टिकता है.

Read More

भुक्कड़ स्वभाव

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिस इंसान को ज्यादा खाने की आदत हो यानी भुक्कड़ स्वभाव का हो, वह भी तंगहाल रहता है.

Read More

सोने की आदत

सूर्य निकलने से सूर्य डूबने तक अगर किसी को सोने की आदत है तो उसपर भी कभी धन नहीं टिकता है.

Read More

मां लक्ष्मी

चाणक्य के अनुसार, इन आदतों वाला इंसान चाहे कोई भी हो, मां लक्ष्मी उसके पास जाना पसंद नहीं करती हैं.

Read More

गंदगी व आलस

आचार्य के अनुसार, मां लक्ष्मी को गंदगी व आलस से बैर है, इस वजह से इंसान के लिए जीवन में ये सुधार काफी जरूरी है.

Read More