Second Monday of Sawan is very special, know full details
इस साल सावन में 8 सोमवार व्रत पड़ेंगे। वहीं, सावन का दूसरा सोमवार बेहद खास है, क्योंकि इस दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस खास दिन की तिथि, शुभ मुहूर्त और शुभ योग के बारे में।
इस साल यानी 2023 में सावन का दूसरा सोमवार 17 जुलाई के दिन है। कहा जाता है कि जो भक्त सावन सोमवार व्रत रखकर विधि-विधान से पूजा करता है उसके सभी दुख समाप्त हो जाते हैं।
सावन के दूसरे सोमवार के दिन हरियाली अमावस्या भी पड़ रही है। यही वजह है कि इस दिन बुधादित्य योग, सोमवती अमावस्या और सावन सोमवार संयोग बन रहा है।
पितृ दोष, कालसर्प दोष और शनि दोष से छुटकारा पाने के लिए सावन सोमवार के व्रत और अमावस्या पुण्यफलदायी मानी जाती है। माना जाता है कि इस योग में पूजा-पाठ, जप और साधना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।
सावन सोमवार के दिन शिवजी की पूजा करना बेहद फलदायी और मंगलकारी मानी जाती है। अगर कुंडली में विवाह का योग न हो या शादी होने में बाधा उत्पन्न हो रही हो, तो सावन के सभी सोमवार पर पूजा करनी चाहिए।
कहा जाता है कि अगर आप किसी गंभीर बीमारी के चलते स्वास्थ और आर्थिक परेशानियां झेल रहे हैं, तो सावन सोमवार में शिव की पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से आपके सभी कष्ट दूर हो सकते हैं।
सावन के दूसरे सोमवार पर हरियाली अमावस्या का योग बन रहा है। ऐसे में इस दिन पितरों की पूजा करनी चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करने से पितृ दोष से मुक्ति मिल जाती है।
इस दिन भगवान शिव का अभिषेक और माता पार्वती को श्रृंगार का सामान अर्पित करना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से जीवन में चल रही आर्थिक परेशानियां दूर हो सकती हैं।