अपनी डाइट में जरूर करना चाहिए शामिल,ये 5 सुपरफूड खाएं, वूमेन से सुपर वूमेन बन जाएं

Must include in your diet, eat these 5 superfoods, become super woman from woman

सुपरवूमेन

पुरुषों के मुकाबले महिलाएं ना केवल परिवार के सभी सदस्‍यों की अच्‍छे से देखभाल करती हैं बल्कि सुपरवूमेन की तरह सारे काम भी करती हैं।

Read More

शारीरिक कमजोरियां

इसके अलावा उन्‍हें कई तरह के हार्मोनल बदलाव से गुजरना पड़ता है जैसे पीरियड्स, प्रेग्‍नेंसी ओर मेनोपॉज आदि। जिससे उनमें शारीरिक कमजोरियां आने लगती हैं।

Read More

सुपरफूड्स

महिलाओं में अपनी डाइट में कुछ सुपरफूड्स को शामिल करना बेहद जरूरी है। आइए ऐसे ही कुछ फूड्स के बारे में जानें जो सुपरवूमेन को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।

Read More

क्विनोआ

क्विनोआ को 'सभी अनाजों की मां' के रूप में जाना जाता है। क्विनोआ ग्‍लूटेन फ्री होता है और इसमें अन्‍य अनाज की तुलना में दो गुना ज्‍यादा फाइबर होता है।

Read More

चिया सीड्स

चिया सीड्स फाइबर और ओमेगा-3 फैटी एसिड का बहुत अच्‍छे स्रोत के लिए जाना जाता है, यह दिल और डाइजेस्टिव सिस्‍टम के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

Read More

कुट्टू

एमिनो एसिड से भरपूर होने के कारण ये एक अनूठा सुपरफूड है, जो कोलेस्‍ट्रॉल, ब्‍लडप्रेशर को कम करता है और डाइजेस्टिव सिस्‍टम को मजबूत बनाने में हेल्‍प करता है।

Read More

रामदाना

रामदाना जिसे शायद आप राजगिरा के नाम से भी जानती हैं, यह कैल्शियम, आयरन और फास्‍फोरस से भरपूर होता है और इसमें प्रोटीन भी बहुत अधिक मात्रा में होता है।

Read More

ब्‍लैक चावल

ब्‍लैक चावल, चावल के सबसे अच्‍छे रूप के लिए जाना जाता है। यह एंथोसायनिन का सबसे अच्छा स्रोत है जो कि एक शक्तिशाली एंटी ऑक्सीडेंट है।

Read More