घर में नकारात्मक ऊर्जा से पायेंं छुटकारा,वास्तु के 6 उपायों को करें ट्राई

Get rid of negative energy in the house, try 6 measures of Vastu

Read More

नकारात्मक ऊर्जा

मानव जीवन अच्छाई और बुराई, प्रकाश और अंधकार या फिर सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा उसे घिरा है.

Read More

नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव

नकारात्मक ऊर्जा परिवार में वाद विवाद और झगड़े की वजह भी बनती है. ये घर के लोगों को आलसी और उदास बना देती है.

Read More

वास्तु उपाय

आइये जानते है घर में नकारात्मक ऊर्जा के कारण, और उसे दूर करने के वास्तु के उपाय.

Read More

प्रवेश द्वार

नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए आप अपने घर की प्रवेश द्वार को हमेशा साफ़ रखें, घर की खिड़कियां ऊर्जा को हमारे घर के अंदर लाने में सबसे अहम योगदान निभाती है.

Read More

खिड़कियां

इसके अलावा दरवाज़े की कुंडी और खिड़कियों को नींबू का रस डालकर पानी से साफ़ करते रहें.

Read More

साफ़ सफ़ाई

प्रतिदिन घर की साफ़ सफ़ाई में इस्तेमाल होने वाले पोंछे के पानी में सेंधा नमक डालकर पोछा लगाएं.

Read More

नज़र दोष

.यदि आपको ऐसा लगता है कि आपके घर में नज़र दोष है, तो तीन लाल मिर्च लेकर उसमें सरसों के कुछ दाने और नमक को सिर के ऊपर से एक घड़ी की सुई की दिशा में घुमाएं और उसे आग में जला दें.

Read More

किचन

घर के किचन में सवा किलो खड़ा नमक किसी लाल कपड़े में बांधकर ऐसी जगह पर रख दें, जहां किसी बाहरी व्यक्ति की नज़र उस पार न पड़े.

Read More

पौधे लगाएं

घर में कुछ ऐसे पौधे लगाएं जो घर की पॉज़िटिव एनर्जी को आकर्षित करते हों.

Read More