ताजा या फ्रोजन मटर, सेहत के लिहाज से कौन सी है ज्यादा हेल्दी?

Fresh or Frozen Peas, Which is Healthier?

सर्दियों में मिलती है मटर

बात चाहे मटर पनीर की हो या फिर आलू मटर की, हरी मटर खाने में बहुत टेस्टी लगती है। हालांकि, इसका मौसम सर्दियों का होता है। गर्मियों के मौसम में ऑप्शन में तो केवल फ्रोजन मटर ही मिलती है।

Read More

पोषक तत्वों से भरपूर

हरी मटर पोषक तत्वों से भरपूर होती है। USDA के अनुसार, 100 ग्राम हरी मटर में 66%विटामिन C, 8% आयरन, 10% विटामिन B6, 20% आहार फाइबर और 10% प्रोटीन होता है।

Read More

लेकिन कौन सी मटर बेहतर

अगर आपसे पूछा जाए कि ताजा या फ्रोजन मटर में कौन सी ज्यादा बेहतर है, तो आपका जवाब ताजा मटर होगा। लेकिन वास्तविकता यह है कि जमे हुए मटर में फ्रेश मटर के मुकाबले ज्यादा पोषक तत्व होते हैं।

Read More

फ्रोजन मटर क्यों हेल्दी?

दरअसल, ताजा मटर तोड़ने के एक या दो दिन के अंदर अपने ज्यादातर पोषक तत्व खो देती है जबकि फ्रोजन मटर में मौजूद विटामिन और खनिज लंबे समय तक बरकरार रहते हैं।

Read More

पचाने में आसान

ज्यादातर फ्रेश मटर को उसके शुरुआती चरण में ही तोड़ लिया जाता है, जिसकी वजह से वह पूरी तरह पक नहीं पाती है और पेट में जाकर गैस बनाती है। वहीं फ्रोजन मटर को अच्छे से पकाकर स्टोर किया जाता है।

Read More

शेल्फ लाइफ कैसी है?

ताजी मटर को तीन-चार दिन से ज्यादा नहीं रखा जा सकता है। वहीं फ्रोजन मटर को ठीक से स्टोर किया जाए, तो यह छह से आठ महीने तक अच्छे से चलती है, जिसकी वजह से यह मटर साल भर आसानी से मिल जाती है।

Read More

फ्रोजन मटर के नुकसान

मटर को स्टोर करने के बाद उसमें सोडियम की मात्रा बढ़ जाती है, जो कि सेहत के लिए सही नहीं है। वहीं जमे हुए मटर में प्रिजर्वेटिव्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो मटर से पोषक तत्व छीन सकते हैं।

Read More

कैसे करें स्टोर

घर पर मटर स्टोर करने के लिए मटर को छिलके के साथ एक पेपर बैग में रख सकते हैं। यही नहीं, मटर स्टोर करते समय मोटे मटर के दाने और छोटे मटर के दाने अलग-अलग रखें।

Read More