बिंदी लगाने से क्या आपके माथे पर भी होती है खुजली?, 5 नेचुरल चीजों का करें इस्तेमाल

Does applying Bindi also cause itching on your forehead?, use 5 natural things

Read More

माथे पर बिंदी

भारतीय संस्कृति में माथे पर बिंदी लगाने का बहुत खास महत्व है. खासकर शादीशुदा महिलाओं के लिए बिंदी सुहाग की निशानी मानी जाती है.जिसकी वजह से ज्यादातर महिलाएं रोजाना माथे पर बिंदी लगाए रखती हैं.

Read More

ड्राइनेस और खुजली

कई बार बिंदी वाली जगह पर ड्राइनेस और खुजली होने लगती है. जिसको दूर करने के लिए आप कुछ घरेलू तरीकों की मदद ले सकती हैं.

Read More

मॉइश्चराइजर की मदद लें

माथे की स्किन के रूखेपन और खुजली को दूर करने लिए आप मॉइश्चराइजर की मदद ले सकते हैं. इसके लिए रोजाना दिन में दो-तीन बार तक स्किन पर मॉइश्चराइजर अप्लाई करें.

Read More

ड्राइनेस व खुजली

इससे स्किन में नमी बनी रहेगी और स्किन की ड्राइनेस व खुजली से कुछ ही दिनों में निजात मिल जाएगी.

Read More

कोकोनट ऑयल करें अप्लाई

बिंदी की वजह से स्किन पर होने वाले रैशेज और ड्राइनेस से निजात दिलाने में कोकोनट ऑयल भी कारगर है. इसके लिए नारियल तेल से माथे पर डेली दो मिनट तक मसाज करें.

Read More

एलोवेरा जेल लगाएं

बिंदी लगाने की वजह से माथे पर होने वाली ड्राइनेस और खुजली को दूर करने के लिए आप एलोवेरा जेल की मदद ले सकते हैं. इसके लिए रोजाना रात को सोने से पहले माथे पर जेल लगाएं

Read More

तिल का तेल इस्तेमाल करें

तिल का तेल भी आप स्किन ड्राइनेस को दूर करने के लिए ले सकती हैं. इसके लिए फिंगर टिप पर दो-तीन ड्रॉप तिल का तेल लें और बिंदी लगाने वाली जगह पर लगाकर दो-तीन मिनट तक स्किन की मसाज करें

Read More

कुमकुम की बिंदी लगाएं

रात में सोने से पहले बिंदी निकाल कर रखना बेहतर होगा. इतना ही नहीं अगर आप चाहें तो स्टीकर बिंदी की जगह पर कुमकुम वाली बिंदी का इस्तेमाल करें.

Read More

स्किन प्रॉब्लम

कुमकुम वाली बिंदी का इस्तेमाल करें. इससे स्किन प्रॉब्लम भी दूर हो जाएगी और माथे पर बिंदिया की कमी भी नजर नहीं आएगी.

Read More