You will look glamorous, choose such full work blouse designs with plain saree
साड़ी का चलन तो एवरग्रीन फैशन में रहता है। वहीं आजकल साड़ी में प्लेन डिजाइन को काफी पसंद किया जा रहा है।
बात अगर प्लेन साड़ी की करें तो इसके साथ ब्लाउज के लिए डिजाइन चुनते समय आपको कई बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है।
स्टाइलिश दिखना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन अपनी वार्डरोब में कई तरह के बदलाव भी करते हैं।
हालांकि आपको मार्केट में आपको कई तरह के ब्लाउज के डिजाइंस मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप प्लेन साड़ी के साथ आपको हैवी वर्क वाले ब्लाउज को ही चुनना चाहिए।
इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं ब्लाउज के कुछ ऐसे डिजाइंस जो खासकर प्लेन साड़ी के साथ आपको ग्लैमरस लुक देने में बेहद मदद करेंगे
साथ ही बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के कुछ खास टिप्स ताकि आपका लुक दिखे अप-टू-डेट।
इस खूबसूरत ब्लाउज को डिजाइनर नीतिका गुजराल द्वारा डिजाइन किया गया है। वहीं इस तरह का ब्लाउज आप बॉर्डर वर्क साड़ी के साथ चुन सकती हैं।
मिरर वर्क आजकल काफी चलन में है और इस तरह का ब्लाउज आपको मार्केट में रेडीमेड भी आसानी से मिल जाएगा।