You will look amazing, recreate Shehnaz Gill's Punjabi looks
पंजाबी गाने हों या पंजाबी लुक्स, सभी कमाल के होते हैं। खासकर अगर बात लड़कियों की करें तो पंजाबी परिधानों में लड़कियां बेहद कमाल लगती हैं।
शहनाज गिल, जो पंजाब की कैटरीना के नाम से फेमस हुई थी और आज अपने स्टाइल से भी सबका दिल जीत रही हैं।
शहनाज वेस्टर्न ड्रेसेज में तो कमाल लगती ही हैं लेकिन उनके पंजाबी लुक्स भी कम नहीं हैं।
शहनाज गिल के पंजाबी लुक्स को अगर आप कुछ आसान टिप्स के साथ रिक्रिएट करेंगी तो एकदम सोनी कुड़ी नजर आएंगी।
हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से शहनाज गिल के इन लुक्स को आप रिक्रिएट कर सकती हैं और किन स्टाइल टिप्स का आपको ख्याल रखना हैं
इस लुक में पेस्टल जरदोजी शरारा सेट कुर्ती को सेम कलर के शरारा के साथ स्टाइल किया गया है। इसमें दुपट्टे पर भारी कढ़ाई और जरी का काम किया गया है।
शहनाज ने इस लुक में हैवी वर्क का कुर्ता और पेैंट पहनी है। गोल्डन हैवी वर्क वाले गले और स्लीव्स के साथ यह लुक बहुत फब रहा है।
शॉर्ट कुर्ते के साथ सलवार वाले इस लुक में आप परफेक्ट पंजाबी मुटियार लगेंगी। कंट्रास्ट दुपट्टे साथ इस लुक में लॉन्ग ईयररिंग्स खूब जंचते हैं।