You too can recreate these traditional looks of Sara Ali Khan on the occasion of Eid
अपने लुक को स्टाइल करने के लिए आपको बॉडी शेप के साथ-साथ लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को भी समझना बेहद जरूरी होता है।
अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए हम कई तरीके से स्टाइलिंग करना पसंद करते हैं। त्यौहारों के लिए कपड़े चुनते समय हम ट्रेंड में चल रही चीजें ही खरीदते हैं।
वहीं त्यौहारों की बात करें तो ईद आने ही वाली है और इस मौके पर हम ज्यादातर ट्रेडिशनल वियर पहनना पसंद करते हैं।
स्टाइलिश दिखने की बात करें तो आजकल एक्ट्रेस सारा अली खान के ट्रेडिशनल लुक्स फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
आज हम आपको दिखाने वाले हैं एक्ट्रेस सारा अली खान के ट्रेडिशनल लुक्स जिसे आप ईद के लिए चुन सकती हैं और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स।
आजकल मिरर वर्क काफी चलन में है। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता सोबर कलर का शरारा सूट आपको मार्केट में लगभग 1200 रुपये से लेकर 2500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
चिकनकारी का चलन कभी भी आउट ऑफ़ ट्रेंड नहीं होता है। इस तरह की जैकेट स्टाइल खूबसूरत आउटफिट को डिजाइनर अंजुल भंडारी द्वारा डिजाइन किया गया है।
इस खूबसूरत मोनोक्रोम डिजाइन सूट को आस्था नारंग द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का सूटआपको मार्केट में 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।