प्‍यार-दुलार में बच्चे को 5 बुरी आदतें तो नहीं सिखा रहे आप, बिगड़ सकती है इमेज

You are not teaching 5 bad habits to the child in love and caress, the image can get spoiled

Read More

कुछ ऐसी बातें देते हैं सिखा

कुछ पैरेंट्स प्यार-दुलार में बच्चों को कुछ ऐसी बातें सिखा देते हैं, जो उनके उम्र के हिसाब से सही नहीं होती है. फिर जब लोगों की शिकायतें आने पर उन्‍हें सुधारने के लिए डांटने लगते हैं.

Read More

सिखाई

कहा जाता है कि छोटे बच्‍चों को जो भी सिखाया जाता है, वे बड़े ही आसानी से उन चीजों को सीख जाते हैं. अगर माता पिता ने उन्‍हें कुछ बात सिखाई हो तो ये उसे जीवनभर याद रखते हैं.

Read More

इमेज को खराब

यहां हम बता रहे हैं कि अपने बच्‍चों को प्‍यार दुलार में कभी भी ऐसी चीजें ना सिखाएं, जो बाद में उसके इमेज को खराब करने का काम करे और उन्‍हें परेशानियों का सामना करना पड़े.

Read More

बच्‍चा दूसरों की चीजें भी लेने की जिद

कई घरों में ये देखने को मिलता है कि छोटे अपनी चीजों को शेयर करना नहीं चाहते. कई बार तो बच्‍चा दूसरों की चीजें भी लेने की जिद करने लगता है.

Read More

कभी शेयर करना चाहता

माता पिता का सर्पोट मिलने पर बच्‍चा इस आदत को सीख लेता है और अपनी चीजों को दूसरों के साथ कभी शेयर करना चाहता.

Read More

कई बच्‍चे दूसरों की चीजों

कई बच्‍चे दूसरों की चीजों को बिना पूछे ही ले लेते हैं और इस्‍तेमाल भी करने लगते हैं. माता पिता बच्‍चों की ऐसी हरकतों को इग्‍नोर कर देते हैं. लेकिन आपकी ये एक गलती बच्‍चे की आदत को खराब कर देती है.

Read More

पूछने की सलाह दें

आपका बच्‍चा जब किसी से बिना पूछे उसकी चीजों को ले रहा है तो उसे तुरंत रोकें और पूछने की सलाह दें. ऐसा करने से उसे पता चलेगा कि बिना पूछे किसी की चीज को लेना गलत आदत है

Read More

बचपन में सिखाना जरूरी

माता पिता को बचपन से ही बच्‍चों को दूसरों की इज्‍जत करना सिखाना चाहिए. खासतौर पर अगर कोई बड़ा है तो उन्‍हें नमस्‍ते करना बच्‍चे को बचपन में सिखाना जरूरी है.

Read More

जिद

कई पैरेंट्स अंजाने ही बच्‍चों को जिद करने की आदत भी दिला देते हैं. बच्‍चों को लगता है कि जिद करने से उनकी हर बात पूरी कर दी जाएगी, इसलिए अगर बच्‍चा किसी चीज को लेने की जिद करे तो उसे तुरंत मना करें

Read More