2 महीने मिलने वाले इस खट्टे फल के बारे में आप भी जानें

You also know about this sour fruit which is available for 2 months.

करौंदा

बारिश के दिनों में सब्जी मार्केट में मिलने वाले इस फल के बारे में शायद आप सभी जानते होंगे। स्वाद में कैरी की तरह खट्टे इस फल को आमबोल चाल की भाषा में करौंदा के नाम से जाना जाता है।

Read More

करौंदा का इस्तेमाल

कच्चे आम और नींबू की तरह खट्टे इस फल से घरों में चटनी, अचार और मुरब्बा बनाने के लिए किया जाता है। इस फल को कई सारे सब्जियों में टमाटर के जगह इस्तेमाल किया जाता है।

Read More

फायदेमंद

करौंदा का नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है खट्टे स्वाद वाले इस फल के औषधीय गुण और पोषक तत्व की बात करें तो यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है।

Read More

दाम

करौंदा के दाम की बात करें तो हर जगह अलग होते हैं वैसे इसकी एवरेज रेट 150-200 रुपये तक होती है।

Read More

पोषक तत्व

खट्टे स्वाद वाले इस फल में विटामिन सी, विटामिन ई और विटामिन के, आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम और जिंक जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो कि हमारे सेहत के लिए फायदेमंद है।

Read More

गमले

आप आसानी से घर पर इसके बीज या छोटे पौधे को गमले या गार्डन पर लगा सकते हैं। इसे लगाने में या इसकी देखभाल में ज्यादा मेहनत नहीं लगती है

Read More

दो से तीन रंग

करौंदे का यह फल दो से तीन रंग के होते हैं, कई जगहों पर यह लाल और सफेद, तो कई जगहों पर हरे और गहरे लाल रंग में मिलते हैं, लेकिन जब या पक जाते हैं तो बाहर से काले और अंदर से गाढ़े लाल रंग के हो जाते हैं।

Read More