Will not forget the memorized chapters! follow these tips
अगर आप भी सब कुछ याद करने के बाद आधी से ज्यादा चीजें भूल जाते हैं तो इन टिप्स को फॉलो कर आपकी मेमोरी शार्प हो सकती है।
पढ़ते और याद करते समय हमेशा अपने साथ एक कॉपी और पेन लेकर बैठें। चैप्टर के जरूरी पॉइंट्स को साथ के साथ नोट करते चलें।
लगातार पढ़ने से आपका ब्रेन थक जाएगा और ज्यादा जानकारी रिटेन नहीं कर पाएगा। इसलिए हर आधे घंटे में पांच मिनट का ब्रेक लेने की कोशिश करें।
जितनी भी देर पढ़ाई करें, पूरे फोकस के साथ प्रेजेंट रहें। इससे आप ज्यादा से ज्यादा इंफॉर्मेशन को लंबे समय तक याद रख पाएंगे।
पढ़े हुए टॉपिक को किसी दूसरे को समझाने की कोशिश करें। ऐसा करने से टॉपिक भूलने की संभावना काफी कम हो जाएगी।
किसी भी विषय को अपनी रियल लाइफ के साथ रिलेट करने की कोशिश कीजिए। इससे आप विषय को आसानी से समझ पाएंगे।
अपने कॉन्सेप्ट्स क्लियर कीजिए। रट्टा मारने से आपको लॉन्ग टर्म में नुकसान ही झेलना पड़ेगा।
अगर आप किसी विषय में कमजोर हैं तो किसी ऐसे दोस्त से मदद लें जो उस विषय में परफेक्ट हो।
हर हफ्ते के छोटे-छोटे गोल्स तय कर उन्हें हासिल करने की कोशिश कीजिए, जिससे परीक्षा के समय स्ट्रेस न हो।