Why do women lose sexual desire?
तनाव या थकान के बाद यौन इच्छा में कमी आम बात है. लेकिन लंबे समय तक से*क्स ड्राइव में कमी रहना चिंताजनक बात हो सकती है.
इस समस्या को हाइपोएक्टिव सेक्सुअल डिजायर डिसऑर्डर (HSDD) कहते हैं और ये ज्यादातर महिलाओं में पाया जाता है.
हाइपोएक्टिव सेक्सुअल डिजायर डिसऑर्डर से महिलाओं में यौन इच्छा खत्म हो जाती है. जिन महिलाओं में ये डिसऑर्डर होता है वो किसी भी तरह की से*क्सुअल एक्टिविटी में दिलचस्पी नहीं लेती.
दिमाग पर असर डालने वाली चीजों की वजह से से*क्स ड्राइव में कमी आने लगती है. आमतौर पर मेनोपॉज के बाद यौन इच्छा में कमी आने लगती है.
आप चिंता, तनाव या किसी मेडिकल कंडिशन में हैं तो आपकी यौन इच्छा प्रभावित हो सकती है. लेकिन अगर आप में लिबिडो की कमी है, आप परेशान हैं और आपके से*क्स ड्राइव में कमी आ गई है
डॉक्टर के परामर्श के बाद दवाइयां लेने से आपके लिबिडो में काफी हद तक सुधार आ सकता है. इसके अलावा पार्टनर के साथ खुशनुमा माहौल रखें. इसका भी असर से*क्स लाइफ पर पड़ता है.
डॉक्टर की सलाह पर ली गई दवाइयां हाइपोएक्टिव सेक्सुअल डिजायर डिसऑर्डर को दूर कर सकती हैं. इसके अलावा मनोवैज्ञानिक थेरेपी से भी आपको काफी हद तक मदद मिल सकती है.
इस तरह के डिसऑर्डर में महिलाओं पर कॉग्निटिव बिहेविरियल थेरेपी का काफी सकारात्मक असर देखा गया है. इस तरह की थेरेपी यौन इच्छा को रोकने वाले विचारों और व्यवहारों को बदलने का काम करती है.