When to say sorry in a relationship? Know from Jaya Kishori
जया किशोरी एक मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक हैं
उनके करोड़ों फैंस हैं
इतना ही नहीं उनकी खूबसूरती के भी खूब चर्चे हैं
जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है
वो आधुनिक युग की मीरा के नाम से प्रसिद्ध हैं
हाल ही में एक साक्षात्कार में उन्होंने साझा किया कि आपको कब सॉरी कहना चाहिए
जया किशोरी ने कहा कि जब आपको एहसास हो कि आपने गलती की है तो आपको सॉरी बोलना चाहिए
उन्होंने आगे कहा कि गलती पर सॉरी कहते हुए आप अंदर से अच्छा महसूस करते हैं
जया किशोरी के इस सुझाव को बहुत से लोग पसंद कर रहे हैं