Wear these 8 suits like Aishwarya, then husband's eyes will not go away
व्हाइट कलर का चिकनकारी वर्क किया हुआ इस तरीके का सूट आप कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ऐश्वर्या ने कानों में केवल झुमके पहने हैं।
सिल्क के सूट के साथ आप हैवी मैजेंटा कलर की बनारसी चुन्नी कैरी कर सकती हैं। ये आपको बेहद ही क्लासी लुक देगा।
ऐश्वर्या राय की तरह नई-नवेली दुल्हन इस तरीके का लाल रंग का शरारा कुर्ता पहन सकती हैं और इसके साथ झुमके पहनकर अपने लुक को पूरा करें।
ऐश्वर्या राय के इस लुक से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं, जिसमें वह फ्लोर लेंथ रॉयल ब्लू कलर का अनारकली सूट पहनी नजर आ रही है। इसके ऊपर सिल्वर कलर का बेहद खूबसूरत वर्क किया हुआ है।
अगर आप सलवार कमीज में कुछ स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का ब्लैक एंड व्हाइट ऑफ शोल्डर कुर्ता ट्राई कर सकती हैं।
प्लेन रेड कलर की बॉर्डर वाली चुन्नी के साथ आप गोल्डन हैवी वर्क किया हुआ लॉन्ग कुर्ता कैरी कर सकती हैं। इसके साथ सटल मेकअप करें और बालों को ओपन रखें।
ऐश्वर्या की तरह रॉयल लुक पाने के लिए आप लाइट शेड के सूट के साथ इस तरीके की हैवी एमराल्ड लॉन्ग नेकलेस कैरी कर सकती हैं।