Want to wear saree in marriage, make blouse stylish like Bollywood divas
गर्मी के मौसम में जब शादियां शुरू हो जाती हैं तो महिलाओं की परेशानी की भी शुरूआत हो जाती है। दरअसल, हर महिला खूबसूरत तो दिखना चाहती है
साथ ही गर्मी और पसीने को मात देते हुए आरामदायक कपड़े भी पहनना चाहती है। इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है साड़ी का।
साड़ी देखने में जितनी खूबसूरत होती है, पहनने में उतनी ही आरामदायक। लेकिन कुछ महिलाओं को लगता है कि शादी में उन्हें भारी-भरकम साड़ी पहननी पड़ेगी।
अगर आप साड़ी के ब्लाउज डिजाइन पर काम करती हैं तो आपकी लाइटवेट सिंपल साड़ी भी हैवी और स्टाइलिश नजर आएगी।
तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड दीवाज के साड़ी के ब्लाउज के कुछ डिजाइन के बारे में बता रहे हैं, जो आपको यकीनन पसंद आएंगे।
शिल्पा शेट्टी अक्सर साड़ी पहने हुए नजर आती हैं, लेकिन हर बार उनका अंदाज जुदा होता है। लाइट साड़ी में ब्लाउज का यह डिजाइन आपको जरूर पसंद आया होगा।
धड़क गर्ल जान्हवी कपूर ने इस लुक में बैकलेस ब्लाउज कैरी किया है, जो उनकी खूबसूरती को काफी निखार रहा है। वैसे भी इन दिनों बैकलेस ब्लाउज फैशन में है।
अगर आप शादी में एक बोल्ड लुक चाहती हैं तो करीना कपूर की तरह ब्लाउज साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।