स्किन को हेल्दी बनाने के लिए इस्तेमाल करें चुकंदर का जूस, जानिए इसके लाभ

Use beetroot juice to make skin healthy, know its benefits

बीटरूट्स

बीटरूट्स, को बीट्स भी कहा जाता है जो एक प्रसिद्ध रुट वेजिटेबल है. इसमें कई जरूरी विटामिन्स, मिनरल्स आदि होते हैं

Read More

चुकंदर

जिसका इस्तेमाल बहुत सी मेडिसिनल और ब्यूटी प्रॉपर्टीज के लिए किया जाता है. बीटरूट यानी चुकंदर देखने में ब्राइट होता है

Read More

फायदे

इसका कसैला स्वाद हर किसी को पसंद नहीं आ सकता. अगर आप इस सुपरफूड को अपने आहार में शामिल करेंगे, तो इससे आपको कई फायदे होंगे.

Read More

चुकंदर का जूस

इसमें विटामिन-सी भरपूर मात्रा में होता है और बीटरूट एक अच्छा डिटॉक्स एजेंट भी है. इसलिए, चुकंदर का जूस स्किन के लिए लाभदायक माना गया है.

Read More

त्वचा

अगर आप चुकंदर के जूस से त्वचा को मिलने वाले फायदों के बारे में नहीं जानते हैं, तो आइए जानें इस बारे में विस्तार से.

Read More

एक्ने व पिंपल

बीट जूस ऑयली स्किन के लिए लाभदायक है और एक्ने व पिंपल को दूर कर सकता है. इसके साथ गाजर जूस बना कर पीया जाए, तो इससे स्किन हेल्थ में बहुत सुधार होता है.

Read More

स्किन ग्लोइंग

एक गिलास फ्रेश चुकंदर का जूस पीने से आपकी स्किन ग्लोइंग हो जाएगी. यह जूस ब्लड को साफ करता है और टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है

Read More

हाइड्रेट

बीटरूट स्किन को हाइड्रेट करने का बेहतरीन तरीका है. बीटरुट जूस को शहद और मिल्क के साथ मिक्स कर के प्रभावित स्थान पर लगाएं इससे आपकी स्किन लम्बे समय तक हाइड्रेट रहेगी.

Read More