त्वचा और सेहत ही नहीं इन घरेलू कामों के लिए भी फायदेमंद है हल्दी!

Turmeric is beneficial not only for skin and health but also for these household chores!

​हल्दी है बहुपयोगी​

अधिकतर भारतीय घरों में खाने में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है। हल्दी न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि कई अन्य कामों में भी उपयोगी है।

Read More

​बेहतरीन एंटी-बैक्टीरियल एजेंट​

हल्दी एक बेहतरीन एंटी-बैक्टीरियल एजेंट है। इसलिए यदि आप सब्जियों को गर्म पानी में भिगोते हैं और उसमें थोड़ा सिरका और हल्दी मिलाते हैं, तो आपको बैक्टेरिया से छुटकारा मिलता है।

Read More

​बुरी नजर से बचाव​

अक्सर हमें ऐसा लगता है कि हमारे घर पर किसी की बुरी नजर है। उपाय के तौर पर घर के चारों ओर हल्दी छिड़कें और प्रवेश द्वार पर हल्दी से स्वस्तिक बनाएं। इससे बुरी नजर से बचाव होगा।

Read More

​​चोट के दर्द के लिए​

मामूली चोट के दर्द के लिए हल्दी और कैल्शियम कार्बोनेट या नींबू का मिश्रण मांसपेशियों को तेजी से सेट होने में मदद कर सकता है।

Read More

​​लिवर के बढ़िया​

लिवर की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के लिए हल्दी फायदेमंद है। सुबह एक गिलास पानी में थोड़ी सी हल्दी और एक चुटकी काली मिर्च डालकर पीने से लीवर साफ होता है।

Read More

कैंसर से बचाव​

हल्दी से सिर्फ इंफेक्शन से ही नहीं बचा जा सकता है, बल्कि एंटीऑक्सीडेंट्स के कारण कैंसर से भी बचाव करती है।

Read More

दांतों को सफेद

हल्दी, बेकिंग सोडा और नमक का नियमित उपयोग दांतों को सफेद करने में मदद कर सकता है।

Read More

​सर्दी-जुकाम और खांसी​

सर्दी-जुकाम और खांसी के लिए हल्दी वाला दूध रामबाण साबित होता है। इसके अलावा हल्दी वाला दूध पीने से इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है।

Read More