साड़ी में ‘हीरोइन’ लगने के लिए ट्राई करें ये 9 टिप्स, जो हैं बड़े काम की

Try these 9 tips to look 'heroine' in saree, which are of great use

फुटवियर

साड़ी के साथ ज्यादातर महिलाएं हील्स पहनना पसंद करती हैं, और क्योंकि साड़ी की लंबाई हील्स की ऊंचाई पर निर्भर करेगी फुटवियर साड़ी पहनने से पहले पहन लें।

Read More

शेपवियर पेटीकोट

शेपवियर बॉडी कर्व्स को निखारने के साथ ही साड़ी को जगह पर रखता है। जिससे आप आकार में दिखती हैं। इसे स्कर्ट की तरह ही पहनना जा सकता है।

Read More

साड़ी को पहनने से पहले उसे प्री-प्लीट करें

साड़ी लपेट कर पहनने के बजाय एक रात पहले साड़ी की प्लीट्स तैयार कर के उन्हें सेफ्टी पिन से सिक्योर कर के रख लें। इससे साड़ी जल्दी, क्लीन और सेफ तरीके से पहनी जा सकती है।

Read More

पिन का प्रयोग करें

साड़ी पिन साड़ी के ओवरऑल लुक को बेहतर बना सकते हैं। रंगीन पिन किसी भी पिनिंग को छिपाने का एक आसान तरीका है। इसके अलावा, केवल अच्छी क्वालिटी के डबल-लॉक पिन साड़ियों के लिए बेस्ट होते हैं।

Read More

फैब्रिक

जिसे साड़ी मैनेज करने का ज्यादा अनुभव न हो, उसे हमेशा साड़ी का ऐसा फैब्रिक चुनना चाहिए जिसे मैनेज करना आसान हो साथ ही जो आपके कर्व्स को हाइलाइट करे।

Read More

प्लीट्स को पिन अप करें

प्लीट्स साड़ी सबसे जरूरी पार्ट हैं। साड़ी की प्लीट्स मजबूती से अपनी जगह पर रहें और हिलें नहीं इसके लिए दो पिन, एक ऊपर और एक बीच में लगाएं। इस तरह से प्लीट्स के खुलने की संभावना कम होती हैै

Read More

पल्लू सिक्योर करें

पल्लू सिक्योर करें जिन्हें साड़ी पहनने का ज्यादा अनुभव न हों उन्हें साड़ी को मैनेजेबल बनाने के लिए पल्लू को डिजाइनर ब्रोच से पिन अप कर लेना चाहिए।

Read More

साड़ी विद बेल्ट

पल्ले को मैनेज करने और पूरी साड़ी को एक मस्त लुक देने के लिए बेल्ट के साथ साड़ी पहनना भी अच्छा आइडिया है।

Read More