Get Married at these places in India If you go around, see the pictures will jump
किसी भी इंसान की जिंदगी में यह दिन बहुत ज्यादा मायने रखता है। यही तो बड़ी वजह भी है कि इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए लोग कोई कसर नहीं छोड़ते।
जब बात हो सही वेडिंग डेस्टिनेशन्स चुनने की तो, यह भी बहुत मुश्किल काम है।
हम आपको कुछ ऐसे वेडिंग डेस्टिनेशन्स बता रहे हैं, जहां 7 फेरे लेने की तस्वीरें इतने गजब की आएंगी कि आपका भी दिल खुश हो जाएगा।
जब आप अंडमान और निकोर द्वीपसमूह में होते हैं, तो आपको मालदीव जैसी वाइब्स आती है। खूबसूरत नजारों के बीच अपने साथी का हाथ थामने से अच्छा कुछ भी नहीं है।
कश्मीर शादी करने के लिए एकदम परफेक्ट जगह है। कश्मीर की खूबसूरती को देखते हुए इसे भारत का स्विटज़रलैंड भी कहा जाता है।
अलेप्पी भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक है।अलेप्पी की खूबसूरती का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसे पूर्व का वेनिस भी कहकर पुकारा जाता है।
पूरे विश्व में प्रसिद्ध शिलांग का आकर्षण वाकई में जादुई है। यहां शादी करने वाले कपल्स सस्ते में स्कॉटलैंड का मजा उठा सकते हैं।
अगर आप पहाड़ों पर शादी करने का सपना देख रहे हैं, तो मसूरी आपके लिए सबसे अच्छी जगह है। यहां आपको बजट में वो सारी सुविधाएं मिलजाएंगी, जो आपके ड्रीम वेडिंग को पूरा करेंगी।
रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर से अच्छी कोई जगह नहीं है। समृद्ध विरासत-संस्कृति और वास्तुकला की भव्यता न केवल दूल्हा-दुल्हन बल्कि मेहमानों का भी दिल खुश कर देंगी।
अगर आप कटरीना कैफ और कियारा आडवाणी की तरह महलों में शाही शादी करने की ख्वाहिश रखती हैं, तो जयपुर एकदम बढ़िया जगह है। यहां के महलों में शादी करना एकदम प्रिंसेस फील दे सकता है।