उलझे बालों को सुलझाने में टूट जाते हैं सौ बाल, नारियल तेल में मिलाएं ये 3 चीजें

Hundred hairs get broken in solving tangled hair, mix these 3 things in coconut oil

Read More

जब कंघी करते

बालों जितने सीधे और सुलझे हुए होते हैं, देखने में भी वे उतने ही सुंदर और आकर्षक लगते हैं. कुछ लोगों के बाल बहुत ज्यादा उलझे रहते हैं और जब कंघी करते हैं, तो 50-100 बाल टूट जाते हैं.

Read More

नारियल तेल

आपके बाल भी बहुत उलझे हुए से रहते हैं और कंघी करने में बहुत बाल टूट जाते हैं, तो बालों में नारियल तेल लगाना शुरू कर दें.

Read More

पोषण मिलेगा

हम यहां कुछ चीजों को नारियल तेल में मिलाकर बालों में लगाने के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इससे बालों को पोषण मिलेगा. बाल काले, घने रहेंगे और टूटन-गिरने की समस्या भी दूर होगी.

Read More

कपूर

कपूर और नारियल तेल को मिलाकर बालों में लगाने से उलझे बाल तुरंत सुलझ जाते हैं। थोड़ा सा कपूर लें। उसे 2 बड़े चम्मच नारियल तेल में मिलाएं। बालों में अच्छी तरह से लगाएं और आधा घंटा के लिए छोड़ दें.

मेथी पाउडर

2 बड़े चम्मच नारियल तेल लें। इसे गुनगुना गर्म करें.अब इस तेल में 1 चम्मच मेथी पाउडर डालकर मिक्स करें। इसे बालों की जड़ों में लगाएं और मसाज करें.

Read More

बालों में मसाज

नारियल तेल को गर्म करके अच्छी तरह से बालों की जड़ों में लगाएं.अब 5 मिनट तक अच्छी तरह से बालों और स्कैल्पपर मसाज करें। इसे यूं ही छोड़ दें.

Read More

नींबू का रस

नींबू का रस रूसी की समस्या से छुटकारा दिला सकता है.1 चम्मच नारियल तेल में थोड़ा सा नींबू का रस डालें.माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।

Read More

पोषक तत्व

लौरिक एसिड,एंटी-बैक्टीरियल,लिपोप्रोटीन,फैटी एसिड

Read More