To make your dress special, try halter neck blouse design
कहीं भी जाना हो तो आपका हमेशा मन करता है कि आप ही सबसे खूबसूरत नजर आएं और इसके लिए आप महंगी से महंगी ड्रेस भी खरीदती होंगी।
अमूमन देखने में आता है कि महिलाएं कोई भी ड्रेस खरीदते समय उसके कलर, फैब्रिक और पैटर्न आदि पर गौर करती हैं, लेकिन ब्लाउज की तरफ उनका ध्यान कम ही जाता है।
दरअसल, किसी भी ड्रेस में चाहे वह इंडियन वियर हो या वेस्टर्न, अगर ब्लाउज या टॉप के डिजाइन पर ध्यान दिया जाए तो पूरा लुक ही बदल जाता है।
ऐसा ही एक नेक डिजाइन है हॉल्टर नेक। इसमें आपको कई तरह के पैटर्न देखने को मिलेंगे, जो आपके आउटफिट को ट्रेंडी बना सकते हैं।
यकीन मानिए कि अगर आप हॉल्टर नेक डिजाइन ब्लाउज या टॉप लेती हैं तो फिर आपको निराश नहीं होना पड़ेगा।
नेक का यह डिजाइन सिर्फ फ्रंट से ही नहीं, बैक से भी उतना ही खूबसूरत लगता है। यह नेक डिजाइन आप ब्लाउज या टॉप के साथ ही कैरी करें।
अगर आप किसी पार्टी के लिए हॉल्टर नेक को पहनना चाहती हैं तो आप क्रॉप टॉप के साथ पैंट भी कैरी कर सकती हैं।
एम्ब्रॉइडेड हॉल्टर नेक डिजाइन किसी पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट लुक देती है। शिल्पा शेट्टी भी एम्ब्रॉइडेड हॉल्टर नेक डिजाइन में कई बार नजर आ चुकी है।