सफल बनाना है शादी में कल्चरल डिफरेंस, पहले कर लें ये 5 जरूरी काम

To make cultural difference in marriage successful, first do these 5 important things

Read More

love Marriage

अपने फेवरेट इंसान से शादी करना किसी का भी सपना होता है, भले ही वह इंसान दूसरे कल्‍चर से ताल्‍लुख ही क्‍यों ना रखता हो.

Read More

एक्‍साइटेड

जब आप किसी के प्‍यार में होते हैं तो आपको उसकी हर चीज अच्‍छी लगती है. आप उस इंसान के बारे में हर चीज जानने के लिए एक्‍साइटेड रहते हैं.

Read More

पछतावा

लेकिन जब आप शादी के बंधन में बंध जाते हैं तो कई कपल्‍स को कुछ बातों को लेकर पछतावा होता है. शादी में कल्‍चर डिफरेंस एक समस्‍या लग रही है तो कुछ बातों को ध्‍यान में रखना जरूरी है.

Read More

कल्‍चर को साथ करें एक्‍सप्‍लोर

शादी से पहले यह जरूरी है कि आप एक दूसरे के कल्‍चर को अच्‍छी तरह से जान समझ ले. ऐसा करने से आप बेहतर तरीके से नए परिवार को अडॉप्‍ट कर पाएंगे और गलतफहमियों से बच सकेंगे.

Read More

प्रायोरिटीज करें डिसाइड

आप साथ मिलकर अपने लाइफ की प्रायोरिटीज को डिसाइड करें और इस विषय पर पहले ही प्‍लान बना दें. इसमें आप दोनों का लाइफ इनवॉल्‍व है इसलिए एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हुए निर्णय लें.

Read More

कॉम्‍प्रोमाइज और कॉम्‍युनिकेशन जरूरी

अगर आप नए कल्‍चर के किसी इंसान के जीवन का सबसे जरूरी हिस्‍सा बनने वाले हैं तो इसके लिए कुछ कॉम्‍प्रोमाइज आपको भी करना जरूरी है. इससे पार्टनर को भरोसा आप पर बना रहेगा.

Read More

पेशेंस रखें

अगर आप अपने पार्टनर को लगातार बदलाव करने या नई चीजों को सीखने के लिए बोलते रहेंगे तो नए माहौल में एडजस्‍ट करने का इंट्रेस्‍ट उनका जा सकता है. इसलिए अपने पार्टनर को लेकर हमेशा पेशेंस रखें.

Read More

एक दूसरे के कल्‍चर की करें इज्‍जत

अगर आप एक दूसरे के कल्‍चर के बारे में हर वक्‍त शिकायत करते रहेंगे तो इसका असर आपके रिलेशनशिप पर पड़ सकता है. इसलिए शिकायत की बजाय अच्‍छी चीजों को ढूंडें और उसको एप्रिशिएट करें.

Read More