To make chapped lips soft and pink, use ice on lips like this
होठों का फटना और पपड़ी उतरना आम बात भले ही हो लेकिन परेशानी का सबब जरूर होती है. कभी ये होठों के दर्द और जलन की वजह बनती है
होठों पर बर्फ की मसाज करने से केवल फटे होठों से ही निजात नहीं मिलती है. बल्कि कई और फायदे भी मिलते हैं.
होठों पर बर्फ अप्लाई करने से लिप्स का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. साथ ही होठों से डेड स्किन सेल्स रिमूव होते हैं.
अगर आपके होंठ पर बढ़ गया है, तो इसको दूर करने के लिए भी आप आइस क्यूब की मदद ले सकते हैं.
लिप्स की स्मूदनेस बढ़ जाती है. इतना ही नहीं पिगमेंटेशन से निजात दिलाने में भी बर्फ काफी मदद करती है.
आप होठों पर बर्फ अप्लाई करते हैं तो धूप की वजह से लिप्स पर होने वाली जलन, खुजली और रैशेज की दिक्कत से भी आपको निजात मिल सकती है.
इतना ही नहीं होठों की पफीनेस को बढ़ाने में भी आइस काफी मदद करती है.
होंठ फटने की वजह से कई बार लिप्स पर सूजन भी आ जाती है. ऐसे में होठों पर आइस अप्लाई करने से लिप्स की सूजन कम होने लगती है.
आइस का इस्तेमाल होठों पर सीधे तौर पर नहीं करना चाहिए. ऐसे में बर्फ अप्लाई करने के लिए आप सबसे पहले एक या दो आइस क्यूब्स को किसी सूती कपड़े में लपेट लें.