To look tall, short height girls should wear Salwar Kameez like this.
भारतीय आउटफिट्स से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। खासतौर से साड़ियों और सलवार कमीज जैसे आउटफिट्स कितनी सहजता से हमारी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।
साड़ी से ज्यादा हालांकि सूट ज्यादा कंफर्टेबल होता है क्योंकि उसे कैरी करना आसान होता है।
आप आसानी से सलवार कमीज को स्टाइल कर सकती हैं और अपनी फेवरेट एक्सेसरीज को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
लेकिन अगर आपकी कम हाइट है और आप दुबली पतली हैं, तो आपको सलवार कमीज की स्टाइलिंग पर भी ध्यान देना चाहिए।
आप सूट पहनकर कैसे लंबी दिख सकती हैं, उसके लिए कुछ जरूरी टिप्स आइए हम आपको बताते हैं।
सलवार कमीज को कैरी करना आसान है, लेकिन कम हाइट की लड़कियों को इसे कैसे स्टाइल करना है, वो टिप्स यहां जान लें।
अगर आपका वजन ज्यादा है तो ब्लैक रंग आपको पतला दिखाने में मदद करता है। उसी तरह ब्लैक या अन्य गहरे रंग के फैब्रिक को चुनना आपकी हाइट पर भी एक इल्यूजन क्रिएट करता है।
आप लॉन्ग स्लीव्स या 3/4 स्लीव्स के ऑप्शन को ट्राई करें। लंबी बाजुएं आपके हाथ को पतला दिखाती हैं और इससे हाइट पर भी एक भ्रम पैदा होता है।