This is the reason behind drying of basil
घरों में तुलसी का पौधा लगाने का धार्मिक महत्व होता है। पर ये जल्दी सूखने क्यों लगता है। चलिए जानते हैं -
तुलसी को अगर समय-समय पर पानी न दिया जाए तो, वह सूखने लगती है। इसलिए, उसे वक्त-वक्त पर पानी देना जरूरी होता है।
तुलसी को बहुत तेज धूप में रखने से वह सूखने लगता है। इसलिए, उसे पूरे दिन तेज धूप से बचाकर रखें। इसके लिए आप कपड़े का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
तुलसी की मिट्टी को हमेशा नम न छोड़ें। मिट्टी में नमी छोड़ने से भी पौधा सूखने लगता है। इसलिए, इस पौधे को नमी से दूर रखें।
तुलसी के पौधे के पत्तों की छंटाई समय-समय पर करना जरूरी है। अगर उसके पत्तों को न छांटा जाए तो, वे सूखने लगते हैं।
तुलसी के पौधे को हमेशा रोशनी से दूर रखना भी सही नहीं होता। ऐसे में तुलसी सूखने लगती है और मुरझा जाती है।
तुलसी के पौधे में कभी भी जरूरत से ज्यादा खाद नहीं देनी चाहिए। ज्यादा खाद देना भी तुलसी के सूखने का एक कारण है।
तुलसी के पौधे को सूखने से बचाने के लिए जितनी मिट्टी गमले में है। उसके 30 परसेंट हिस्से में रेत का भी इस्तेमाल करें।
तुलसी के पौधे को सूखने से बचाने के लिए छाया में राखे