This home remedy will remove dullness from skin, must try once in life
धूप-धूल, मिट्टी और प्रदूषण से स्किन पर बुरा असर पड़ता है, जिसकी वजह से चेहरा डल हो जाता है
बेजान त्वचा को निखारने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं
एक नींबू हल्दी पाउडर कॉफी पाउडर शैंपू
आपकी स्किन जो कि धूप से झुलस गई है उसपर निखार लाने के लिए एक नींबू को आधा काट लें
नींबू के आधे हिस्से पर थोड़ी हल्दी पाउडर और थोड़ा सा शैंपू डालें
अगर आप चाहे तो इस पर आधा चम्मच कॉफी पाउडर भी डाल सकते हैं
अब इस नींबू को हाथ-पैर और चेहरे के धूप से झुलसे हुए हिस्सों पर हल्के हाथों से रगड़ें
थोड़ी देर इसे रगड़ने के बाद पानी से धुल लें. इसे हफ्ते में दो बार ट्राई करें
इस उपाय आपकी त्वचा में निखार के साथ सॉफ्टनेस भी आएगी.