These special qualities are there in the women who settle the house
ऐसी महिला परिवार को हमेशा जोड़े रखती है
लड़ने के बजाय औरत प्यार से मसले को सुलझाती है
परिवार भी महिला के साथ सब कुछ साझा करता है क्योंकि रिश्ता दिल से जुड़ा होता है
जो महिलाएं मृदुभाषी हैं और दूसरों के प्रति दयालु हैं
ये महिलाएं सभी को सम्मान देती हैं
ये महिलाएं जल्दबाजी के बजाय समझदारी से फैसले लेती हैं
ये महिलाएं कठिन परिस्थितियों में अपने परिवार के साथ खड़ी रहती हैं
ये महिलाएं परिवार के सदस्यों की छोटी-छोटी बातों का भी ख्याल रखती हैं
बिना कुछ कहे दूसरे के दिल की बात समझ जाती हैं ये महिलाएं