These habits destroy the relationship, leave it today
एक रिश्ते के लिए सिर्फ प्यार ही काफी नहीं होता है
उसे निभाने के लिए आपको अपनी कुछ आदतों पर भी ध्यान देना होता है
अगर आपके अंदर कुछ ऐसी आदतें हैं, जो आपके पार्टनर का दिल दुखा सकती हैं, तो आपको इसे तुरंत बदलने की जरूरत है
वरना इसका बुरा असर आपके रिश्ते पर पड़ सकता है
लोगों के सामने अपने ही साथी का मजाक बनाना या उड़ाना बिल्कुल भी सही नहीं है। आपकी यह आदत पार्टनर को बुरी तरह से ठेस पहुंचा सकती है
आपने पार्टनर से कोई वादा किया है, तो उसे जरूर निभाएं वरना उनका आप पर से भरोसा उठने में देर नहीं लगेगी
पार्टनर के फैसलों, उनकी बातों और विचारों का सम्मान करें। उन्हें समझने की कोशिश करें, हमेशा अपनी ही मर्जी न चलाएं
पार्टनर की हर एक बात को अवॉइड करने की कोशिश करना और बाद में भूल गए जैसे शब्द बोलकर उन्हें बहलाने का प्रयास करना
जब आप एक रिश्ते में होते हैं, तो उसमें प्यार और विश्वास की बुनियाद सबसे मजबूत होनी चाहिए