These habits are found in proud people, are you not there?
घमंडी लोगों को हमेशा अटेंशन पाने की भूख होती है। जिसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकते है।
घमंडी व्यक्ति को इस बात की गलतफहमी होती है कि उसे सब आता है और वो दूसरों से महान है।
जब दूसरों की आलोचना करने की बात आती है तो घमंडी व्यक्ति खुलकर उसमें हिस्सा लेते है।
अगर आप घमंडी व्यक्ति के सामने कुछ बोल रहे हैं तो वो जरूर आपकी बात काटेगा और आपको गलत साबित करने में लग जाएगा।
घमंडी लोगों की एक आदत होती है वो हर बातचीत में हावी होने की कोशिश करते हैं।
घमंडी लोग अक्सर किसी को बोलने का मौका नहीं देते। अगर कोई व्यक्ति अपनी बात रख रहा होता है तो उसकी बात को काटकर वो अपनी बात कहने लगते है।