These four things are silent killers! Can increase distance from partner
शादी या रिलेशनशिप को बनाए रखने के लिए सबसे जरूरी होता समय, विश्वास और प्रयास। रिश्ते में विश्वास होने के साथ ही वक्त के साथ रिलेशनशिप में मजबूत होता है
अगर किसी रिलेशनशिप में 'प्रयास' की भी अहम भूमिका है। अगर आप या आपका पार्टनर रिश्ते को बनाए रखने के लिए कोशिश नहीं करते तो टकराव होने की संभावना बन जाती है
एक रिश्ते में आपका साथी उम्मीद करता है कि आप उनकी फिक्र करें। एक दूसरे का साथ दें। प्यार के साथ ही केयर और इंसानियत का रिश्ता भी हो
इस तरह का बर्ताव आपके साथी के दिल में आपकी जगह और प्यार को मिटा सकता है
प्यार को कभी कभी बोलने और बताने की जरूरत पड़ती है। अगर आप खुद की भावनाएं पार्टनर को बता नहीं पाते तो आप दोनों के बीच गलतफहमी हो सकती है
आपके पार्टनर को लग सकता है कि शायद आप उनके साथ खुश नहीं या दूरी बनाना चाहते हैं। बैठ कर बात करें। उनकी फीलिंग को समझें और खुद की भावनाओं को व्यक्त करें
अक्सर कपल के बीच कहासुनी हो जाती है लेकिन प्रयास करें कि लड़ाई को जल्द सुलझा लें। अगर बात नहीं सुलझ सकती तो भी रिश्ते कोल्ड वाॅर न आने दें
बातों को खींचने या कई दिनों तक उसी बात पर बार बार दोहराने से आपका पार्टनर आपसे बातें करना कम कर सकता है
कई बार आप ऐसे काम करते हैं, जिसके लिए आप अपने पार्टनर से माफी मांग चुके हैं लेकिन बार बार उसी हरकत या बात को दोहराने से आपकी बातों की अहमियत कम होने लगती है