These designs of kurti with jeans look very cool
हर दूसरी महिला स्टाइलिश दिखना पसंद करती हैं। इसके लिए महिलाएं अलग-अलग तरह की मार्केट्स को एक्स्प्लोर करती दिखाई देती हैं।
कुर्ती पहनना आजकल का फैशन बन गया है, लेकिन आज भी कई महिलाएं ऐसी मौजूद हैं जो केवल प्लेन और सिंपल कुर्ती पहनना पसंद करती हैं।
वहीं कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जो कुर्ती को अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करवाना पसंद करती हैं।
आज हम आपको दिखाएंगे इंडो-वेस्टर्न कुर्ती के कुछ डिजाइन, जिन्हें आप रेगुलर वियर में बेहद आसानी से स्टाइल कर सकती हैं
इस तरह की कुर्ती देखने में बेहद स्टाइलिश दिखाई देती है।साथ ही इसमें बनाया ये बीच से ये कट इसे और भी खूबसूरत बना रहा है।
इस तरह का प्रिंट वाला इंडो-वेस्टर्न कुर्ती आपको मार्केट में करीब 700 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में मिल जाएगा।
इस तरह की कुर्ती स्टाइल देखने में बेहद यूनिक दिखाई देती है।साथ ही आप इस कुर्ती को अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।
इस तरह की कुर्ती देखने में जितनी सिंपल है पहनने में उतनी ही आरामदायक महसूस होती है।इस तरीके की कुर्ती को आप एंकल लेंथ जींस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।