These designs of gowns for evening party will give you a statement look
अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए आपको सबसे पहले लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को समझना चाहिए। साथ ही अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से ही स्टाइलिंग करनी चाहिए।
आउटफिट को स्टाइल करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी बॉडी टाइप के साथ-साथ समय के हिसाब भी रखना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका लुक कंप्लीट नजर आए।
आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ गाउन लुक्स और उसे स्टाइल करने की कुछ अमेजिंग टिप्स ताकि आपका लुक दिखे स्टाइलिश और खूबसूरत।
प्रिंसेस गाउन का चलन तो एवरग्रीन रहता है। इस तरह का प्रिंसेस गाउन आप कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।
बोल्ड और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो स्लिट कट डिजाइन गाउन आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस तरह का गाउन मार्केट में 3000 से लेकर 6000 रुपये में मिल जाएगा।
इस तरह का शिमर और सीक्वेन गाउन को काफी पसंद किया जा रहा है।ये काफी मॉडर्न टच भी देने में मदद करते हैं।
स्टाइलिश दिखने के लिए इस सिंगल शोल्डर गाउन पहनना काफी पसंद किया जा रहा है ऐसे गाउन के साथ आप अमेरिकन डायमंड को स्टाइल कर सकती हैं।
आजकल प्लेन गाउन पहनना काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे गाउन के साथ आप गले में डायमंड चोकर के साथ स्टोन इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।
नाइट ग्लैम लुक के लिए आजकल ग्लिटर गाउन को काफी पसंद किया जा रहा है। इस तरह का गाउन आपको करीब 2500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।