रिलेशनशिप में हमेशा रहेगी ताजगी, फॉलो करेंगे 5 प्रैक्टिकल नियम

Read More

Tips

यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्‍स लेकर आए हैं जो आपके रिश्‍ते को मजबूत और हेल्‍दी बनाने के साथ साथ, रिश्‍तों में ताजगी भी बनाए रखने में मदद कर सकते हैं.

Read More

एक्‍सेप्‍ट

हम एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं और अच्‍छी बुरी आदतों को भी एक्‍सेप्‍ट करते चलते हैं.

Read More

जीवन के उतार चढ़ाव

जीवन के उतार चढ़ाव के बीच रिश्‍तों में भी बदलाव आता है और हम एक दूसरे के सर्पोट सिस्‍टम बनने लगते हैं. लेकिन हर किसी के रिश्‍ते में ऐसा नहीं होता.

Read More

प्रैक्टिकल उपाय

आप ऐसे हालात से बचने के लिए कुछ प्रैक्टिकल उपायों की मदद ले सकते हैं.

Read More

पहले साल के नियमों को अपनाएं

हम रिश्‍तों के प्रति केयर लेस होते जाते हैं. यहां तक कि एक दूसरे की भावनाओं को भी आसानी से आहत कर देते हैं. ऐसा करने से बचें और अपने डेटिंग के पहले साल में जिन नियमों को अपनाया था, उन नियमों को अपने अभी के लाइफ में भी फॉलो करें.

Read More

उनकी जरूरतों को पूछें

हम एक दूसरे की जरूरतों को पूछना छोड़ देते हैं और पार्टनर के मन में यह सवाल आने लगता है कि आप उसकी परवाह अब करते भी हैं या नहीं. इसलिए याद रखें कि जहां तक हो अपने पार्टनर की जरूरतों को पूछें जरूर.

Read More

अपने पार्टनर के बनें एक्सपर्ट

आप अपने पार्टनर की हर चीज को जानना शुरू करें और जहां तक हो सके, उन्‍हें समझने का प्रयास करें. फिर चाहे वह उसकी इमोशनल जरूरत हो, फिजिकल जरूरत या कुछ और

Read More

सोने से पहले करें ये सवाल

दिनभर की भागदौड़ के बाद आप अपने पार्टनर से यह पूछना ना भूलें कि आज उनका दिन कैसा बीता. इस तरह आपके बीच रेग्‍युलर कनेक्‍शन बना रहेगा.

Read More

वीकली रिचुअल बनाएं

सप्‍ताह में एक दिन साथ वक्‍त गुजारने के लिए समय निकालें और पहले से साथ मिलकर प्‍लान बनाएं. आप डिनर डेट, मूवी डेट आदि पर जा सकते हैं और कुछ एक्‍साइटमेंट वाले वक्‍त साथ में गुजार सकते हैं.

Read More