The world's most expensive tree, the price is enough to buy a Mercedes
इस पेड़ का नाम बोन्साई है. इस महीने पेड़ की कीमत में मर्सेडीज या बीएमडब्ल्यू खरीदी जा सकती है.
एक पेड़ की कीमत में एक महंगी कार के साथ मकान भी खरीद सकते हैं.
जैसे जैसे ये बड़े होते जाते हैं, इनका जिंदा रहना कठिन होता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जापान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बोन्साई सम्मेलन में एक पेड़ की कीमत नौ करोड़ तक लगाई गई थी.
हालांकि एक रिपोर्ट में यह बताया गया कि जापान के हिरोशिमा में 400 साल पुराना बोन्साई पेड़ है इस पेड़ की खास बात यह है कि यह 1945 में हिरोशिमा बमबारी में बच गया था.
हालांकि बोन्साई के पेड़ इकलौते ऐसे नहीं हैं, जो इतने महंगे बिकते हैं.
कुछ लकड़ियां भी हैं, जो लाखों रुपए किलो के हिसाब से बिकती हैं. इस लकड़ी का नाम अफ्रीकन ब्लैकवुड है
इसकी एक किलो की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करीब 7-8 लाख रुपए है.