The first happiness is a healthy body, the second happiness...' What are the 7 happiness, know
हर व्यक्ति चाहता है कि उसका जीवन खुशियों से भरा हो और जीवन में किसी चीज की कमी ना हो।
बताया जाता है कि खुशहाल और समृद्ध जीवन के लिए सात सुखों का होना जरूरी है
आइए आज हम आपको बताएंगे की कौन-से हैं जीवन के 7 महत्वपूर्ण सुख।
जीवन का सबसे महत्वपूर्ण और पहला सुख स्वस्थ्य शरीर का होना है। सुखी जीवन के लिए बीमारियों से मुक्त होना जरूरी है
सात सुखों में दूसरा सुख है घर में धन-संपदा का होना। बिना धन के खुशहाल जीवन असंभव है।
जीवन में गुणवान जीवनसंगिनी का होना भी खुशहाल जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताया गया है।
आज्ञाकारी और संस्कारी संतान का होना जीवन का एक महत्वपूर्ण सुख माना गया है
रहने का स्थान, घर-वास अच्छा हो। ताकि आप अपने परिवार के साथ सुखपूर्वक रह सकें और घर आए अतिथि को भी सहारा दे सकें।
जीवन का छ्टा सुख है कि समाज में मान सम्मान हो, जहां जाएं वहां इज्जत मिले।
जीवन के सात सुखों में एक सुख है संतोष। जीवन में संतोष होना बहुत जरूरी है। संतोष नहीं होगा तो कितना भी धन-धान्य जुटा लें, मन खुश नहीं होगा।