सन टैनिंग ने छीन लिया है स्किन का निखार, 8 घरेलू तरीकों की लें मदद

Sun tanning has taken away the glow of the skin, take help of 8 home remedies

Read More

घरेलू तरीके

अगर सनटैन ने आपकी स्किन का निखार छीन लिया है तो 8 घरेलू तरीकों की मदद से आप दमकती त्वचा पा सकते हैं. आइए जानते हैं सनटैन से छुटकारा पाने के टिप्स.

Read More

नींबू का रस

सन टैनिंग से निजात पाने के लिए आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. नींबू के रस में विटामिन सी और साइट्रिक एसिड भरपूर मात्रा में मौजूद रहता है।

Read More

पपीते का फेस मास्क

पपीते का फेस मास्क बनाकर आप टैनिंग से राहत पा सकते हैं. इसके लिए ½ कप पके हुए पपीते का पेस्ट बनाएं. अब इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें

Read More

खीरे का फेस मास्क

खीरे का फेस मास्क बनाकर भी आप सन टैनिंग को आसानी से छूमंतर कर सकते हैं इससे त्वचा के दाग-धब्बे भी गायब हो जाएंगे

Read More

बेसन का फेस मास्क

बेसन का फेस मास्क लगाकर भी आप सन टैनिंग से छुटकारा पा सकते हैं.बेसन पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद रगड़कर छुड़ा लें. फिर साफ पानी से फेस वॉश कर लें.

Read More

दलिया का फेस पैक

सन टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए आप दलिया का फेस पैक ट्राई कर सकते हैं. इससे आपकी त्वचा सॉफ्ट और ग्लोइंग दिखेगी.

Read More

टमाटर का फेस मास्क

गर्मियों में सन टैनिंग से बचने के लिए आप दही और टमाटर का फेस मास्क लगा सकते हैं. इससे आपकी त्वचा हाइड्रेटेड और निखरी नजर आएगी.

Read More

चंदन फेस मास्क

एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्वों से युक्त चंदन फेस मास्क भी त्वचा की टैनिंग दूर करने में मददगार होता है. इससे आपकी त्वचा नेचुरली ग्लो करने लगेगी.

Read More

मिल्तानी मिट्टी का फेस मास्क

मिल्तानी मिट्टी और एवलोवेरा का फेस मास्क लगाकर भी आप सन टैनिंग को दूर कर सकते हैं. इससे आपकी त्वचा शाइनी और बेदाग बन जाएगी.

Read More