Such a scandal used to happen with women in the harem, the secret of the Mughals was revealed
आज हम आपको बताएंगे कि मुगल काल में लड़कियों का जीवन कैसा होता था
शाहजहाँ की बेटी की डायरी से उस समय के कई राज खुलते हैं
मुगल काल में हरम के बारे में कई कहानियाँ लिखी गई हैं
कई लेखकों ने खुलकर हरम में हुई बर्बरता के बारे में लिखा है
हरम के बारे में लिखा है, 'बादशाह के महल में औरतों के लिए अलग ही दुनिया थी'
उन पर नज़र रखने के लिए दासियों की एक सेना थी जो बादशाह को प्रत्येक विवरण की सूचना देती थी
कुछ महिलाएं हरम का हिस्सा बन गईं क्योंकि बादशाह की नजर उन पर थी
एक बार औरतें हरम का हिस्सा बन गईं, तो बाहरी दुनिया को उन्हें देखने की इजाजत नहीं थी
जहाँआरा के कंधों पर हरम का सारा बोझ था