Snake plant is not less than 'air purifier', know the benefits of planting it at home
वैसे तो इंडोर प्लांट्स का उपयोग लोग घर की सजावट के लिए करते हैं. लेकिन कई पौधे ऐसे होते हैं जो आपकी घर की सजावट के साथ-साथ आपके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हैं.
ऐसा ही एक पौधा है स्नेक प्लांट, इसे घर में लगाने से घर की सज्जा तो बढ़ ही जाती है साथ ही ये आपके घर की हवा को भी शुद्ध करता है.
स्नेक जिसे संसेविया ट्रिफ़सिआटा भी कहा जाता है, मुख्य रूप से एशिया और अफ्रीका का पौधा है. इसे हमेशा हरे दिखने वाले तलवार के आकार के पत्तों के लिए पहचाना जाता है.
स्नेक प्लांट घर में लगाने का सबसे ज्यादा फायदा ये है कि ये घर के अंदर की हवा को शुद्ध करता है. यह पौधे रात में (CO2) को ऑक्सीजन में बदल सकता है.
स्नेक प्लांट CO2, बेंजीन, फॉर्मलाडिहाइड, ज़ाइलिन और टोल्यूनि सहित कैंसर पैदा करने वाले प्रदूषकों को हवा से कम करते हैं.
स्नेक प्लांट का ख्याल आसानी से रखा जा सकता है. स्नेक प्लांट दोनों धूप और छांव में अच्छे से पल सकते हैं. इनको बहुता ज्यादा पानी की जरूरत भी नहीं होती है.
स्नेक प्लांट (Snake Plant) ऑक्सीजन मुक्त करके और हवा को नमी प्रदान करके धूल व रूसी जैसी एलर्जी के प्रभाव को कम करने में मदद करते हैं।