Sidhu's new song "Mera Naan" launched
Sidhu moose wala new song मेरा नां हुआ लॉन्च
इसे मूसेवाला के सोशल मीडिया चैनल पर ही रिलीज किया गया है। यह गीत 'हर पासे, हर थां, मेरा नाम है
गाने में नाइजीरियन रेपर बरना बॉय के बोल भी शामिल है।
इस गाने में मूसेवाला की हत्या के बाद उनके प्रति दीवानगी दिखाई गई है।
जिसमें फैंस के हाथ में टैटू, गाड़ियों के पीछे पोस्टर और उनके गानों के बिलबोर्ड तक पहुंचने के बारे में बताया गया है।
इसके अलावा मूसेवाला की हत्या के मामले में इंसाफ भी मांगा गया है।
बीते दिनों इंग्लैंड में मूसेवाला के माता-पिता से बरना बॉय ने मुलाकात की थी।
सिद्धू के गीत को लेकर उनके समर्थकों में काफी उत्साह है।
पिता बलकौर सिंह बेटे मूसेवाला की मौत के बाद ऐलान कर चुके हैं कि वह अभी 7 से 8 साल तक लगातार सिद्धू के गाने समर्थकों को बीच लाते रहेंगे।
बलकौर सिंह के इस खुलासे के बाद पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और म्यूजिक इंडस्ट्री दोनों में हलचल बढ़ गई थी।
अब इस गीत के आने के बाद लोगों की निगाहें गीत के बोल और उसकी रेटिंग पर है। लगातार सिद्धू के चाहने वाले देश-विदेश से उसके गानों का इंतजार कर रहे हैं।