See how dupatta will look best with plain suit, fashion of designer dupattas became popula
इन दिनों मार्केट में दुपट्टों का फैशन काफी पॉपुलर हो रहा है। किसी भी प्लेन सूट के साथ किसी भी रंग का दुपट्टा पहना जा सकता है।
अगर आप पुराने सूट में नया लुक चाहती हैं तो एक डिज़ाइनर दुपट्टा अपने वॉर्डरोब मेें रखें ये आपको हर बार किसी भी इवेंट पर बाहर जाने में मदद करेगा।
पटोला सिल्का जितना खुबसूरत दिखता है उतना ही कीमती भी होता है। आपको पटोला सिल्क के दुपट्टों के साथ मॉडल्स जरुर रैम्प पर नज़र आएंगी।
कश्मीरी फैशन की बात होती है तो लोग सिर्फ पश्मीना शॉल और सूट के बारे में सोचते हैं लेकिन कश्मीरी कारीगरी वाले दुपट्टे कश्मीरी पश्मीना शॉल से भी ज्यादा खूबसूरत दिखते हैं।
कलमकारी के दुपट्टे यानि प्रिंट जिसका कोई जवाब नहीं और जब कलमकारी को इक्कत डिज़ाइन के साथ तैयार किया जाता है
ब्रोकेट के साथ सूट, साड़ी और लहंगा तो सबके पास होते ही हैं। इनकी कीमत इतना ज्यादा होती है कि लड़कियां अकसर अपनी शादी के समय ही ब्रोकेट खरीदती हैं। अ
आप सिल्क का एक बांधनी दुपट्टा अपनी अलमारी में रखेंगी तो फिर आपको दूसरे किसी दुपट्टे को ओढ़ने का मन नहीं करेगा। बांधनी का सिंपल सा दुपट्टा भी रॉयल लुक देता है।
फुल्कारी का दुपट्टा इतना खुबसूरत होता है कि आप जब इसे पहनकर बाहर निकलती हैं तो लोगों की नज़र आप पर जरुर जाती है।