सिंपल उपायों से बालों को बचाएं हार्ड वॉटर के असर से, बस अपनाएं 4 तरीका

Save hair with simple measures from the effect of hard water, just follow 4 methods

Read More

हार्ड वॉटर

अच्‍छी सेहत के बाद भी अगर आपके बाल तेजी से गिर रहे हैं तो इसकी वजह खारा पानी से बालों को धोना हो सकता है.

Read More

बालों को साफ

कई लोगों की समस्‍या होती है कि उनके एरिया में हार्डवॉटर की सप्‍लाई आती है और इस पानी से बालों को साफ करने से उनके बाल तेजी से गिरने लगते हैं.

Read More

बाल फ्रिजी

खारे पानी की वजह से बाल फ्रिजी, ड्राई, हल्‍के और कमजोर भी हो जाते हैं. हार्ड वॉटर एक ऐसा पानी है जिसमें नेचुरल मिनरल्‍स यानी नमक, कैल्शियम और मैग्‍नेशियम काफी मात्रा में पाया जाता है.

Read More

शैंपू और कंडिशनर

जब ये शैंपू और कंडिशनर के साथ मिलते हैं तो तेजी से रिएक्‍ट करते हैं और इनके असर को कम कर देते हैं. ऐसे में कुछ बातों को ध्‍यान में रखकर बालों पर खारा पानी के असर को कम किया जा सकता है.

Read More

वॉटर फिल्‍टर

आप बालों पर पानी के असर को कम करने के लिए वॉटर फिल्‍टर इंस्‍टॉल करा सकते हैं. ये आसानी से पानी में मौजूद हार्ड मिनरल्‍स को छान देते हैं. इसे आसानी से इंस्‍टॉल कराया जा सकता है.

Read More

क्‍लेरिफाई शैंपू

बालों में जमा होने वाले मिनरल बिल्ड-अप को हटाने के लिए आप सप्ताह में एक दिन क्‍लेरिफाई शैम्पू का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से हर तरह के मिनरल्‍स को क्‍लीन किया जा सकता है

Read More

सिरका या नीबू का इस्‍तेमाल

जब भी बालों को धोएं तो उसके बाद एक मग में पानी भरें और उसमें एक से दो ढक्‍कन सिरका या एप्‍पल साइडर विनेगर डालें. इस पानी को अपने गीले बालों पर डालकर कुछ देर रहने दें और फिर ड्राई कर लें.

Read More

फिल्‍टर वॉटर बोतल

आप चाहें तो नहाने से पहले एक बोतल में आरओ वॉटर या फिल्‍टर वॉटर भर लें और नहाने के बाद बालों पर ये पानी डालें. इससे भी मिनरल बिल्‍डअप को रोका जा सकता है.

Read More