अच्छी और गहरी नींच के लिए याद रखें इन बातों को

Read More

हिंदू धर्म शास्त्रों में व्यक्ति की नींद के लिए बहुत कुछ बताया गया है। इन्ही में से एक है अच्छी और गहरी नींद में सोने का तरीका।

Read More

अकेले न सोएं

व्यक्ति को कभी भी सूने और निर्जन घर में अकेला नहीं सोना चाहिए। इससे नींद हमेशा गड़बड़ और अधूरी बनी रहती है।

Read More

अंधेरे में न सोएं

कभी भी घर में पूरा अंधेरा करके नहीं सोना चाहिए। इससे नकारात्मक हावी होता है। जिसके कारण नींद में खलल पड़ता है। 

Read More

ब्रहा मुहूर्त में न सोएं

अगर आप घर से बाहर हैं तो किसी मंदिर या देव स्थान में सोने से बचें और ब्रह्म मुहूर्त में भूलकर भी ना सोएं। 

Read More

बाल खोलकर न सोएं

रात को बाल खोलकर भी न सोएं। इससे शरीर के अंदर की सकारात्मकता रातभर में बाहर हो जाती है और मन में बेचैनी बढ़ने से नींद नहीं आती है। 

Read More

पूर्व दिशा में सोएं

सोते समय वस्तु के नियमों का भी ध्यान रखना चाहिए। पूर्व दिशा में सिर करके सोना अच्छा माना जाता है। इससे नींच अच्छी आती है। 

Read More

पति पत्नी ऐसे सोएं

पति पत्नी एक साथ सोते समय इस बात का ध्यान रखें कि उत्तर दिशा की ओर सिर करके सोएं। इससे नींद के साथ वैवाहिक जीवन भी सुधरेंगा। 

Read More

पानी पास न रखें

कभी भी सोते समय सिरहाने पानी रखकर नहीं सोना चाहिए। भले की पानी थोड़ी दूरी पर अवश्य रख सकते हैं। 

Read More

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें ओर स्टोरी पड़ने के लिए Newz Funda पर क्लिक करें।

Read More