Relationship Tips: Girls do these 7 gestures before falling in love
अक्सर लड़कों की शिकायत रहती है कि लड़कियों को समझ पाना मुश्किल है, खासकर तब, जब उनके दिल की बात जाननी होती है
लड़की आपको पसन्द करती है या नहीं, इस बात को समझकर आप उनसे अपने दिल की बात कह सकते हैं
अगर आप भी लड़की का हाल ए दिल जानना चाहते हैं तो उनके कुछ इशारों से समझ सकते हैं कि वह प्यार में है या नहीं
जब लड़की अपने जीवन और परिवार से जुड़ी हर बात आप से शेयर करती है तो समझें कि आप उनके जीवन में काफी अहमियत रखते हैं
ये एक अच्छा इशारा है कि वह आपको पसन्द करती हैं
आँखें हर बात बयां कर देती है। अगर लड़की आपकी नज़रों में देखकर बात करती है, तो समझ जाएं कि वह आपसे कुछ कनेक्शन महसूस करती है
जब आप किसी को पसन्द करते हैं, तो उनकी परवाह करते हैं
आपकी परेशानी देख अगर लड़की खुद भी परेशान हो जाए तो समझ जाएं कि आप उनके लिए दोस्त से ज्यादा हैं
अगर लड़की आपको पसन्द करती है तो उसे आप में सबकुछ खास दिखता है। वह आपकी तारीफ करती है। उनकी तारीफ में अपने लिए छिपे प्यार को पहचान सकते हैं।