गर्मी से बार-बार झुलस रहे हैं पौधे?, गार्डनिंग के 6 टिप्स करें फॉलो

Plants are getting scorched again and again due to heat?, follow 6 gardening tips

Nisha

पेड़- पौधे

गर्मी के मौसम में पेड़-पौधों को धूप और गर्मी से बचाए रखना एक चैलेंजिंग काम होता है. थोड़ी सी लापरवाही में पौधे गर्मी और धूप से झुलस जाते हैं

Read More

गार्डनिंग टिप्‍स

आज आपको कुछ जरूरी गार्डनिंग टिप्‍स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप गर्मी में भी अपने पौधों को हरा भरा रख सकते हैं.

Read More

छांव में रखें पौधे

तेज धूप और गर्म हवाओं से बचाने के लिए सबसे पहले आप अपने पौधों को छांव में रखें.इससे पौधे जलेंगे नहीं.

Read More

शेड बनाएं.

अगर बालकनी में आपने पौधे रखे हैं और आप उनकी जगह नहीं बदल सकते, तो खस, चिट या मोटे कपड़े से उनके लिए शेड बनाएं.

Read More

तापमान

अगर तापमान तेजी से बढ़ रहा है तो आप पौधों को गीले पेपर, कपड़े, कार्टन आदि से ढंक कर रखें और इन पर पानी डालते रहें.

Read More

सही समय पर दें पानी

आप दिन के वक्‍त पौधों में पानी देंगे तो ये पौधों की जड़ों को नुकसान पहुंचा सकते हैं . इसलिए आप पानी सुबह सूरज निकलने से पहले दे दें.

Read More

झुंड बनाकर

बेहतर होगा अगर आप सभी गमलों को एक जगह करीब झुंड बनाकर रखें. इससे वे खुद को गर्मी से बचा पाएंगे.

Read More

नेचुरल खाद

अगर आप पौधों में फर्टिलाइजर डाल रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप इनमें नेचुरल खाद, मसलन गोबर आदि डालें और भरकर पानी दें.

Read More

पत्तियां

आप दिन में जब पौधों को पानी देते हैं तो उनकी जड़ों के साथ पत्तियों पर भी पानी डालें. इससे पत्तियां पानी को अवशोषित कर पाएंगी और वे ताजा दिखेंगी.

Read More