जब आप पार्टनर से हर बात पूछते हैं या सवाल करते हैं तो ये सवाल रिश्ते में गर्माहट लाते हैं और आप एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं.
लोगों को ‘मी टाइम’ की जरूरत होती है और वे अकेले समय गुजारना चाहते हैं. लेकिन अगर कोई ऐसा बार बार चाह रहा है तो हो सकता है कि वो आपके साथ को पसंद नहीं कर रहा
अगर आपका पार्टनर किसी और के साथ डेटिंग की बात कर रहा है या इसमें आपकी राय जानना चाहता है तो हो सकता है कि वो आपसे ब्रेकअप की तैयारी में है
अगर आपका पार्टनर यह बताना चाहता है कि वो इस रिलेशनशिप में खुश नहीं है तो वह कुछ ऐसे सवाल पूछेगा,मसलन क्या तुम इस रिलेशनशिप से खुश हो आदि.
कुछ लोग रिश्ते में ब्रेकअप से पहले काफी क्लीयर होते हैं और डायरेक्ट पूछ सकते हैं कि आखिर हम दोनों साथ में कर क्या रहे हैं? यह रिलेशनशिप में फ्रस्टेशन को दर्शाता है.