अगर आपको लगता है कि पार्टनर ऑफिस के कारण आपको समय नहीं दे पा रहा है तो इस बारे में उनसे खुलकर बात करना ही बेहतर रहता है.
पार्टनर के समय न दे पाने के कारण उदास बिल्कुल न रहें. इससे न सिर्फ आपका मूड अपसेट रहेगा बल्कि पार्टनर का भी काम में ठीक से मन नहीं लगेगा. इसलिए पार्टनर को थोड़ा समय दें
गर काम की व्यस्तता के चलते आप पार्टनर के साथ कहीं बाहर डेट पर नहीं जा सकते हैं, तो ऐसे में आप घर पर पार्टनर के लिए सरप्राइज डेट प्लान कर सकते हैं.
पार्टनर के पास समय नहीं है तो आप उनके लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट प्लान कर सकते हैं. वहीं पार्टनर को उनकी फेवरेट चीज तोहफे में देकर आप इस पल को स्पेशल बना सकते हैं.
पार्टनर के लिए घर में सरप्राइज डेट प्लान करके आप उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं.